Samastipur News: MATHEMATICS OLYMPIAD: गणित ओलंपियाड में इशान को राज्यस्तर पर प्रथम स्थान

द इंडियन मैथमेटिक्स एण्ड साइंस एसोसिएशन द्वारा आयोजित गणित ओलंपियाड (कक्षा छह से आठ वर्ग) में समस्तीपुर जिला विभूतिपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कल्याणपुर के कक्षा आठवीं के छात्र ईशान आनंद ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

By PREM KUMAR | March 23, 2025 11:27 PM
an image

समस्तीपुर : बिहार दिवस 2025 के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना एवं द इंडियन मैथमेटिक्स एण्ड साइंस एसोसिएशन द्वारा आयोजित गणित ओलंपियाड (कक्षा छह से आठ वर्ग) में समस्तीपुर जिला विभूतिपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कल्याणपुर के कक्षा आठवीं के छात्र ईशान आनंद ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं प्रश्नोत्तरी क्विज प्रतियोगिता में खानपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरदियाबाद चक के कक्षा आठवीं के छात्र सौरभ कुमार ने राज्य स्तर पर प्रमंडलवार आयोजित प्रश्नोत्तरी क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर गुप्ता, डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेंद्र कुमार राय,डीपीओ माध्यमिक नरेंद्र कुमार सिंह, डीपीओ एमडीएम सुमित कुमार सौरभ ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का नाम रौशन करने वाले विजेता छात्रों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सभी प्रतिभागी छात्र-छात्रा बिहार शिक्षा परियोजना के मिडिया संभाग प्रभारी हरिश चन्द्र राम के समन्वयक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगसारा सरायरंजन के विद्यालय अध्यापक मनीष चन्द्र प्रसाद एवं उच्च विद्यालय, मोहिउद्दीन नगर की विद्यालय अध्यापिका प्रीति नन्दा के मार्गदर्शन में बिहार दिवस -2025 के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version