Samastipur News:दलसिंहसराय : राज्य भवन निर्माण कामगार संघ जिला कमेटी एवं सदर सब डिविजनल बीड़ी मजदूर यूनियन की बैठक महेश्वर राम की अध्यक्षता में भाकपा कार्यालय में की गई. इसमें अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के प्रति गहरी शोक-संवेदना प्रकट करते हुए मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार श्रम विरोधी कानून बनाकर मजदूरों के साथ नाइंसाफी कर रही है. सरकार के मजदूर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अगामी 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में जिले के सभी मजदूर भाग लेंगे. हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गयी. हड़ताल 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठन के आह्वान पर होगा. साथ ही अन्य जगहों पर होने वाले सम्मेलन में भाग लेने की बात की गई. बैठक को महासचिव रामबिलास शर्मा, शंकर राम, जगदेव दास, मो. यूनुस, मो. उस्मान, रामभजन पासवान, अनिल सिंह, सुदामा देवी, कारो देवी, विमला देवी, मो. रजिक अंसारी, मजहर आलम, विपती देवी, देवकी देवी, धनमंती देवी, निर्मला देवी ने सम्बोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें