Samastipur News:समस्तीपुर : शहर से लेकर चौक-चाैराहों पर ई-रिक्शा व ऑटो का परिचालन बेतरतीब ढंग से हो रहा है. अन्य वाहनों, बाइक व पैदल लोगों का सड़क चलना मुहाल हो गया है. इनके अनियंत्रित परिचालन के कारण हर दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. वहीं लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. शहर की हर गली हर सड़क पर सिर्फ ई-रिक्शा व ऑटो ही नजर आते हैं. कई तो नाबालिग भी ई-रिक्शा चलाते नजर आते हैं. न कोई जांच होती है, न ही कोई कार्रवाई की जा रही है. शहर की सड़कों पर इनका जैसे जी चाहता हैं, ई-रिक्शा व ऑटो का परिचालन करते हैं. इनके लिये कोई ट्रैफिक नियम नहीं होता है. जिधर से जगह मिलता है, उधर से ही ई-रिक्शा व ऑटो निकाल देने हैं. ई-रिक्शा व ऑटो चालक आगे, पीछे, अगल-बगल कुछ नहीं देखते हैं, बस अपनी धुन पर सड़क पर अपने ई-रिक्शा को सरपट दौड़ाते हैं. इतना ही ये बाइक चालक की तरह लहेरिया कट भी चलते हैं. धोखा से अगर कोई वाहन इनके ई-रिक्शा में सट जाये तो फिर गाली-गलौज से मारपीट तक करने उतारू हो जाते हैं. सबसे अधिक परेशानी को चौराहों पर होती है. जहां सभी सड़क के निकासी व प्रवेश के मार्ग पर ही ये ई-रिक्शा खड़ी कर पैसेंजर का इंतजार करते हैं. इनकी संख्या इतनी अधिक हो गयी है, एक ई-रिक्शा को एक पैसेंजर मिल जाये तो काफी है. पैसेंजर नहीं मिलने पर ये खाली ई-रिक्शा सड़क पर दौड़ाते रहते हैं, कारण कि इनको ईंधन भरवाना नहीं पड़ता है.दूसरी जहां जी चाहता हैं वहीं पार्किंग बना लेते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें