Samastipur News:ई-रिक्शा व ऑटो के कारण सड़क पर चलना मुहाल

शहर से लेकर चौक-चाैराहों पर ई-रिक्शा व ऑटो का परिचालन बेतरतीब ढंग से हो रहा है. अन्य वाहनों, बाइक व पैदल लोगों का सड़क चलना मुहाल हो गया है.

By PREM KUMAR | May 2, 2025 11:27 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर से लेकर चौक-चाैराहों पर ई-रिक्शा व ऑटो का परिचालन बेतरतीब ढंग से हो रहा है. अन्य वाहनों, बाइक व पैदल लोगों का सड़क चलना मुहाल हो गया है. इनके अनियंत्रित परिचालन के कारण हर दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. वहीं लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. शहर की हर गली हर सड़क पर सिर्फ ई-रिक्शा व ऑटो ही नजर आते हैं. कई तो नाबालिग भी ई-रिक्शा चलाते नजर आते हैं. न कोई जांच होती है, न ही कोई कार्रवाई की जा रही है. शहर की सड़कों पर इनका जैसे जी चाहता हैं, ई-रिक्शा व ऑटो का परिचालन करते हैं. इनके लिये कोई ट्रैफिक नियम नहीं होता है. जिधर से जगह मिलता है, उधर से ही ई-रिक्शा व ऑटो निकाल देने हैं. ई-रिक्शा व ऑटो चालक आगे, पीछे, अगल-बगल कुछ नहीं देखते हैं, बस अपनी धुन पर सड़क पर अपने ई-रिक्शा को सरपट दौड़ाते हैं. इतना ही ये बाइक चालक की तरह लहेरिया कट भी चलते हैं. धोखा से अगर कोई वाहन इनके ई-रिक्शा में सट जाये तो फिर गाली-गलौज से मारपीट तक करने उतारू हो जाते हैं. सबसे अधिक परेशानी को चौराहों पर होती है. जहां सभी सड़क के निकासी व प्रवेश के मार्ग पर ही ये ई-रिक्शा खड़ी कर पैसेंजर का इंतजार करते हैं. इनकी संख्या इतनी अधिक हो गयी है, एक ई-रिक्शा को एक पैसेंजर मिल जाये तो काफी है. पैसेंजर नहीं मिलने पर ये खाली ई-रिक्शा सड़क पर दौड़ाते रहते हैं, कारण कि इनको ईंधन भरवाना नहीं पड़ता है.दूसरी जहां जी चाहता हैं वहीं पार्किंग बना लेते हैं.

परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा व ऑटो के परिचालन कर रखा है विनियमित

कमेटी करेगी जोन व रूट का निर्धारण

जिले में ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा के परिचालन को विनियमित करने के लिये कमेटी गठित की गयी है. कमेटी परिचालन की समीक्षा कर शहर की क्षमता के अनुसार ऑटो, ई-रिक्शा वाहनों की संख्या, जोन, रूट का निर्धारण करेगी. इसके अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे. सदस्य उपविकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक या पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक सदस्य बनाये गये हैं, वहीं ऑटो व ई-रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि आमंत्रित सदस्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version