Cobra bite in Samastipur:दो हजार सांपों को बचानेवाले जय को कोबरा ने काटा, मौत

गत पांच सालों में करीब 2000 सांपों का रेस्क्यू करने वाला जय कुमार सहनी खुद सर्पदंश का शिकार हो गया. गुरुवार की संध्या उसकी मौत हो गई.

By PREM KUMAR | May 2, 2025 11:53 PM
an image

Cobra bite in Samastipur:मोरवा : गत पांच सालों में करीब 2000 सांपों का रेस्क्यू करने वाला जय कुमार सहनी खुद सर्पदंश का शिकार हो गया. गुरुवार की संध्या उसकी मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि हरपुर भिंडी पंचायत का रहने वाला जय गत कई सालों से सांप को अपना दोस्त समझता था. पूरे जिले में सर्प मित्र के नाम से उसे जाना जाता था. कहीं से भी बुलावा आता वह निर्भीक होकर पहुंचता. विषैले सांपों को चुटकी बजाकर अपने वश में करता फिर उसे सुरक्षित ले जाकर जंगल में छोड़ देता. वह आत्मविश्वास से इतना लेवरेज था कि सांप को ही अपना मित्र बना बैठा. कई बार सांप के साथ करतब करता नजर आया. पहले वह रॉड के सहारे सांप को पकड़ता था.

सांपों का रेस्क्यू करने वाला खुद हो गया सर्पदंश का शिकार

लग्जरी कार के साथ शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के भट्टी चौक के समीप उत्पाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन सौ पचास लीटर शराब बरामद की. उत्पाद निरीक्षक पल्लवी सिंह, पुलिस निरीक्षक नीलकमल कुमार, एएसआई डब्लू कुमार के नेतृत्व में भट्टी चौक के समीप पहुंचने पर विदेशी शराब लोड लग्जरी कार मालवाहक पिकअप से टोचन कर समस्तीपुर की ओर जा रहा था. उसे रोक कर तलाशी लेने पर शराब बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. साथ ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवानपुर वार्ड 2 रणधीर राय के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version