Samastipur News: ताजपुर : मोरवा विधानसभा क्षेत्र के कोठिया पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में जनसुराज की ओर से सभा की गयी. अध्यक्षता संजीव चौरसिया ने की. संचालन अभिषेक यादव ने किया. अतिथियों को धीरज कुमार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला संयोजक रामबालक पासवान ने कहा कि जनसुराज ही एक ऐसी पार्टी है जो बिहार के लोगों को गरीबी की दलदल से बाहर निकाल सकता है. बच्चों को शिक्षित करेगा. उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत करने की अपील की. कार्यक्रम को मोरवा विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज के धीरज कुमार ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जनसुराज आयेगा तो पांच काम हो जायेगा. इसमें युवाओं का पलायन बंद, बुजुर्गों का पेंशन दो हजार, महिलाओं मो. सस्ता ऋण, बच्चों को अच्छी शिक्षा, किसानों को बेहतर खेती की व्यवस्था शामिल हैं. कार्यक्रम को पटोरी नगर अध्यक्ष अभिमन्यु मिश्रा, संजय शर्मा, महेंद्र चौरसिया, संजय गुप्ता, मो. एवाद, रामप्रीत सिंह आदि ने संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें