Samastipur News:अब सितंबर अंत तक चलेगी जयनगर-उधना स्पेशल

09031/32 जयनगर-उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन के फेरे में रेलवे ने बढ़ोतरी की है. यह ट्रेन अंतिम ट्रिप में 27 जुलाई को चलने वाली थी.

By Ankur kumar | July 22, 2025 6:35 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : 09031/32 जयनगर-उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन के फेरे में रेलवे ने बढ़ोतरी की है. यह ट्रेन अंतिम ट्रिप में 27 जुलाई को चलने वाली थी. इसके फेरे को बढ़ाकर 28 व 29 सितंबर तक का क्रमशः अप और डाउन ट्रेनों के लिए कर दिया गया है. इससे एक बार फिर से जयनगर- उधना स्पेशल ट्रेन के फेरे को रेलवे ने बढ़ाने की अनुमति दी है.इससे अहमदाबाद आदि शहर में जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा. इसके अलावा दो और ट्रेनों की फेरे जो बढ़े हैं उसमें पटना-उधना, उधना-पटना एक्सप्रेस शामिल हैं. बताते चलें कि हर शनिवार और रविवार को जयनगर-उधना- जयनगर एक्सप्रेस साप्ताहिक रूप से रवाना होती है. इसी महीने इस ट्रेन की दोबारा फेरों में फिर से बढ़ोतरी की गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version