Samastipur: सड़क दुर्घटना में बचे विद्युत विभाग के जेई

पटोरी-चकसाहो पथ के बलहा चौक स्थित हनुमान मंदिर के निकट हुई सड़क दुर्घटना में मोहनपुर प्रखंड में कार्यरत विद्युत विभाग के जेई जख्मी हो गये.

By RANJEET THAKUR | June 16, 2025 9:50 PM
feature

शाहपुर पटोरी . पटोरी-चकसाहो पथ के बलहा चौक स्थित हनुमान मंदिर के निकट हुई सड़क दुर्घटना में मोहनपुर प्रखंड में कार्यरत विद्युत विभाग के जेई जख्मी हो गये. चिकित्सकों के मुताबिक उन्हें अंदरुनी हल्की चोटें लगी है. मोहनपुर प्रखंड के विद्युत विभाग के कनीय अभियंता प्रशांत कुमार मोहनपुर प्रखंड स्थित अपने कार्यालय से कार्य करने के बाद पटोरी लौट रहे थे. बलहा चौक के निकट मोहिउद्दीननगर की ओर जा रही ट्रक से उनके कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें वे जख्मी हो गये. लोगों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही विभाग के एई मनमोहन पांडेय, पटोरी के कनीय अभियंता संतोष कुमार, मोहिउद्दीननगर के कनीय अभियंता राजनंदन एवं कई विद्युत कर्मी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन ट्रक चालक इस दौरान फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version