Samastipur News:आर्थिक उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही जीविका दीदियां

समूह की अवधारणा से प्रेरित होकर जीविका दीदियां सामाजिक व आर्थिक उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

By PREM KUMAR | April 20, 2025 11:24 PM
an image

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : समूह की अवधारणा से प्रेरित होकर जीविका दीदियां सामाजिक व आर्थिक उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. आज जीविका दीदियां महिला सशक्तिकरण की अग्रदूत ही नहीं बनी है, बल्कि समूहों के माध्यम से अन्य महिलाओं के जीवन में आत्मनिर्भरता की अलख जगा रही है. यह बातें रविवार को कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत में हिमालय जीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से आयोजित महिला संवाद के दौरान लेखापाल अजय कुमार ने कही. प्रियंका कुमारी व निरमा शर्मा ने कहा कि सरकार खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए धरातल पर कई योजनाओं को उतार कर विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. इस दौरान महिलाओं से स्वरोजगार, सरकारी योजना से जुड़ने की प्रक्रिया, छोटे-छोटे व्यवसाय, सतत जीविकोपार्जन आदि पर संवाद स्थापित किया गया. वहीं स्वास्थ्य, शिक्षा,पोषण, घरेलू हिंसा व बाल विवाह को रोकने एवं विधिक अधिकारों की जानकारियां भी दी गई. इस मौके पर विजय कुमार मधुकर, निर्मला कुमारी, ललिता पोद्दार, रीना देवी, बबीता कुमारी, सुधा कुमारी, पूनम देवी, सुनीता देवी, रुणा देवी, मुनचुन कुमारी, सुमन कुमारी, समीर कुमार, अवधेश कुमार, गुड्डू कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version