Samastipur News:मोरवा : सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर प्रखंड का ऐतिहासिक खुदेश्वरधाम प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. मंदिर को पूरे सुव्यवस्थित ढंग से सजाया गया है. जलाभिषेक के लिए महिला और पुलिस के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की गई है. बताया जाता है कि पिछली सोमवारी से ज्यादा श्रद्धालुओं की जुटने की संभावना है. मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा ने बताया कि इस बार पूरे महीने के लिए पुलिस प्रशासन यहां पर अस्थाई प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसको लेकर व्यवस्था काफी सुव्यवस्थित है. सरकारी पानी का टैंकर लगातार पानी की सप्लाई कर रहा है. वहीं पूरे मेले की निगरानी सीसीटीवी के जरिए की जा रही है. रविवार को बड़े पैमाने पर लोगों ने रुद्राभिषेक में भाग लिया. बताया जाता है कि खुदनी बीवी का मजार और शिवलिंग पर सोमवार को बड़े पैमाने पर श्रद्धालु जलाभिषेक करते हुए पूजा करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें