Accident news from Samastipur:रोसड़ा : शहर के अंबेडकर चौक पुरानी बस पड़ाव के निकट एसएच 55 किनारे नाला निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे एक मजदूर को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की पहचान पांचूपुर निवासी हरेराम राम (60) के रूप में हुई है. देखते ही देखते घटनास्थल के निकट लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ने वाहन को वहीं छोड़ फरार हो गया. यह घटना संध्या करीब 5:00 बजे की बताई जाती है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार मजदूर हरेराम राम नगर परिषद के शिव शक्ति नामक एनजीओ के अधीन सफाई मजदूर का काम करता था.
संबंधित खबर
और खबरें