Samastipur : फाइनल मैच जीत कर लीजेंड 11 ने खिताब पर जमाया कब्जा

एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन चार का फाइनल मैच लिजेंड 11 बनाम पावर हिटर के बीच खेला गया.

By ABHAY KUMAR | June 10, 2025 4:41 PM
feature

उजियारपुर . प्रखंड की भगवानपुर कमला पंचायत के सैदपुर जाहिद में एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन चार का फाइनल मैच लिजेंड 11 बनाम पावर हिटर के बीच खेला गया. टाॅस जीतकर पावर हिटर ने बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 141 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे लीजेंड 11 ने 12.3 ओवर में 7 विकेट खोकर विजेता का खिताब पा लिया. मुख्य अतिथि भाजपा नेता कमलकांत राय ने विजेता टीम को 15 हजार रुपये का चेक एवं ट्राफी देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. विशिष्ट अतिथि चंदन कुमार मिश्रा ने उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये का चेक एवं ट्राफी देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता श्री राय ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी. आयोजन समिति के सदस्य मो. अनसारुल हक, मो. ईलियास, मो. शहजाद उर्फ पिन्टू, मो. चांद एवं दोनों इंपायर मो. अरशद अली एवं मो. नाजिर अनवर को सफल आयोजन करवाने के लिए विशिष्ट अतिथि चंदन कुमार मिश्रा ने शुभकामनाएं देते हुए अगले साल के आयोजन के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version