मोहिउद्दीननगर . थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर से पुलिस ने रविवार की देर रात करीब 117 लीटर विदेशी शराब लदी कार को जब्त किया है. इस सिलसिले में एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य शराब कारोबारी फरार हो गये. जानकारी सोमवार को थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की खेप सुल्तानपुर दियारे में चोरी-छुपे उतारी जा रही है. सूचना का सत्यापन के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शेवरेले कार पर लदी हुई 117 लीटर विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब एवं दो मोबाइल जब्त की है. महिला तस्कर की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाने के सुक्की गांव की धर्मशिला देवी के रूप में की गई है. एएसआई सुमंत कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें धर्मशिला देवी, अमन कुमार , सुमन कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह, राजा कुमार एवं रोशन कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है. वहीं महिला शराब तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक रियासत में भेज दिया गया है. पुलिस फरार आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गई है.
संबंधित खबर
और खबरें