Samastipur News:नारी सशक्तिकरण व जनकल्याण की मिसाल थीं लोकमाता अहिल्या बाई : सांसद

धर्म, न्याय, सेवा, सुशासन और नारी गरिमा की प्रतीक अहिल्याबाई होल्कर न केवल महान शासिका थीं बल्कि जन कल्याण व नारी सशक्तिकरण की मिसाल थीं.

By PREM KUMAR | May 31, 2025 11:12 PM
an image

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : धर्म, न्याय, सेवा, सुशासन और नारी गरिमा की प्रतीक अहिल्याबाई होल्कर न केवल महान शासिका थीं बल्कि जन कल्याण व नारी सशक्तिकरण की मिसाल थीं. यह बात शनिवार को हनुमाननगर में भाजपा द्वारा आयोजित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कही. अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता राज कुमार पाल ने की. संचालन जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से आगत अतिथियों ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से किया. अहिल्याबाई होल्कर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व सांसद सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर का त्यागमय जीवन भारतीय स्त्री शक्ति का प्रेरणा स्तंभ है. जिसने शासन की सूरत बदली और राज सिंहासन को तपोभूमि बना दिया. विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि लोकमाता राष्ट्र, धर्म और पुनर्स्थापना का अग्रदूत थीं. उन्होंने समाज में लड़कों के साथ-साथ लड़कियों को भी शिक्षित बनाने का आह्वान किया था. उनके समाज के लिए किये गये कार्यों से खासकर महिलाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. जिला उपाध्यक्ष मनोरंजन मोदीन व प्रवक्ता संजीव कुमार राय ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर का सामाजिक सुधार, कला संस्कृति के संरक्षण के प्रति सम्यक दृष्टिकोण, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ किये गये संघर्ष को नहीं भूला जा सकता है. इस मौके पर जितेश सिन्हा, मंडल अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, मनोज कुमार सिंह, लालबाबू पासवान, अविनाश झा, राजीव जायसवाल, संतोष पासवान, अजीत गुप्ता, अनिल पासवान प्रकाश साह, अखिलेश चौधरी, सूरज चौधरी, रजनीश पोद्दार, कुंदन राम, पवन राम, ललिता देवी, रामकली देवी, नीतू देवी, रवीश कुमार सिंह, सोनू सिंह, राजकुमार शर्मा मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version