Crime news from Samastipur:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के दरबा पंचायत में एक शादी समारोह के दौरान कुछ मनचलों ने महादलित महिलाओं के साथ मारपीट की. साथ ही घर में घुसकर जबरदस्ती कर सामान लूटने का मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़ित परिवार द्वारा हलई थाना पुलिस को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई है. बताया जाता है कि शादी के देवपूजन के दौरान कुछ लोगों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. जिसको लेकर विरोध करने पर महिलाओं की पिटाई कर दी गई. घर के सामान की लूटपाट की गयी. इस बावत विशुनदेव राम की पत्नी जानकी देवी द्वारा चार लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को आवेदन सौंपा गया है. पुलिस छानबीन द्वारा किये जाने की बात बताई जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें