Women”s dialogue program in Samastipur:जिले में हर दिन 54 जगहों पर चलेगा महिला जागरूकता कार्यक्रम
जिले में 18 अप्रैल से 16 जून तक महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी के द्वारा 27 जागरूकता रथ को प्रखंडाें के लिये रवाना किया गया है.
By PREM KUMAR | April 18, 2025 10:29 PM
Women”s dialogue program in Samastipur: समस्तीपुर : जिले में 18 अप्रैल से 16 जून तक महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी के द्वारा 27 जागरूकता रथ को प्रखंडाें के लिये रवाना किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि हर दिन जिले में जागरूकता रथ के जरिये अलग-अलग जगहों पर 54 कार्यक्रम किये जायेंगे. 27 कार्यक्रम सुबह में और 27 कार्यक्रम शाम में होंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये जो काम किये हैं,उसकी जानकारी देना, साथ-साथ उनकी जो अपेक्षायें है, वे सरकार से क्या चाहती है, उन्हें आगे बढ़ाने के लिये और क्या किया जाये.चाहे वह रोजगार के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में हो सरकार की ओर उन्हें क्या और सुविधा उपलब्ध करायी जाये.जिससे उनकी प्रगति हो सके. इस पर उनके विचार लिये जायेंगे.अगले 60 दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा.
महिलाओं की इच्छा के अनुसार सरकार आगे की कार्रवाई करेगी
महिलाओं की इच्छा के अनुसार सरकार आगे की कार्रवाई करेगी. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में निवासित सभी महिलाओं को भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाना है. यह कार्यक्रम सभी प्रखंडों में जीविका के कुल 3303 ग्राम संगठनों में तिथिवार आयोजित किया जाना है. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के विषय में जागरुकता हेतु एलईडी स्क्रीन युक्त जागरुकता वाहन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्मों की प्रदर्शनी की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को जागरुक करने हेतु महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित लीफलेट भी वितरित की जाएगी.महिलाओं को अपने परिवार एवं गांव की समस्याओं और आकांक्षाओं को चिन्हित एवं उसकी प्राथमिकता निर्धारित कर विकास की कार्ययोजना के सूत्रीकरण का अवसर प्रदान किया जायेगा. प्रभावशाली, समावेशी तथा सहभागी सुशासन के लिए महिलाओं एवं सामुदायिक संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करना है.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार की सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी
डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार की सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी एवं महिलाओं के आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं के बारे में जानकारी भी ली जाएगी इसके साथ ही साथ जिला प्रशासन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी. जागरूकता रथ को रवाना करते वक्त उपविकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, एडीएम अजय कुमार तिवारी, एनडीसी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राज कुमार राय, जीविका का परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .