Samastipur : विकसित कृषि संकल्प अभियान को सफल बनाने की जरूरत : रामनाथ

केंद्रीय कृषि किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की टीम अच्छा कार्य कर रहे हैं.

By DIGVIJAY SINGH | May 29, 2025 10:27 PM
an image

Samastipur : पूसा . केंद्रीय कृषि किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की टीम अच्छा कार्य कर रहे हैं. पिछले दो वर्षों में कुलपति डॉ पीएस पांडेय के नेतृत्व में 12 से अधिक पेटेंट हासिल किया गया है. यह सराहनीय कदम है. डा पांडेय ने लीची शो एक तरह का राष्ट्रीय पर्व बना दिया है. इसकी चर्चा कई राज्यों में है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस विकसित कृषि संकल्प अभियान की बहुत बड़ी जिम्मेदारी डॉ पांडेय को दी गई है. उन्हें न सिर्फ विश्वविद्यालय बल्कि अन्य राज्यों के भी विकसित कृषि संकल्प अभियान को सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के कल्याण को लेकर लगातार निर्णय ले रहे हैं. जिसका फायदा सब लोग महसूस कर रहे हैं. डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में भारत सरकार के विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर की. कुलपति डॉ पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडेय ने कहा कि भारत सरकार के इस मेगा अभियान से डेढ़ करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा होगा. बिहार और झारखंड में 174 टीम बनाई गई है. हर टीम में पांच से छह वैज्ञानिक होंगे. उन्होंने कहा कि इस मेगा अभियान के लिए विश्वविद्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जहां से अभियान के सभी मूवमेंट की निगरानी की जायेगी. कुलपति डॉ पांडेय ने कहा कि वैज्ञानिकों को निर्देश दिया गया है कि वे किसानों की समस्याओं को नोट करें. उसे तुरंत पोर्टल पर अपडेट करें. किसानों की समस्याओं को उसी दिन केंद्र सरकार के पास भेज दिया जायेगा. ऐसी समस्या जिस पर अनुसंधान की आवश्यकता है उस पर अनुसंधान किया जायेगा. प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ मयंक राय ने कहा कि विश्वविद्यालय में इस मेगा अभियान को लेकर 38 टीम बनाई गई है. पंद्रह दिनों तक गांव में किसानों से मुलाकात करेंगे. हर टीम एक दिन में तीन गांव का दौरा करेगी. इस तरह से लगभग डेढ़ लाख से अधिक किसानों से संपर्क किया जायेगा. विकसित कृषि संकल्प अभियान के विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी सह वैज्ञानिक डा रत्नेश कुमार झा ने कहा कि किसान अपनी समस्याओं से वैज्ञानिकों को अवगत करायें. कार्यक्रम से पहले मंत्री ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कुलसचिव डॉ मृत्युंजय कुमार, डीन बेसिक साइंस डॉ अमरेश चंद्रा, डीन इंजीनियरिंग डॉ रामसुरेश, डीन फिशरीज डॉ पीपी श्रीवास्तव, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ राकेशमणि शर्मा, डॉ पीके झा, डॉ रामदत्त, डॉ शिवपूजन सिंह थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version