Samastipur : हर स्थिति से निपटने को तैयार है समस्तीपुर रेल मंडल

सफल वायु हमलों के बाद पूरे देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

By DIGVIJAY SINGH | May 8, 2025 7:00 PM
feature

Samastipur : समस्तीपुर . भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान एवे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर किये गये सफल वायु हमलों के बाद पूरे देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस सुरक्षा परिदृश्य के समस्तीपुर मंडल द्वारा भी स्टेशनों, रेल प्रतिष्ठानों तथा ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी है. इसके लिए समस्तीपुर मंडल ने अपने सभी प्रमुख और संवेदनशील स्टेशनों पर उच्चस्तरीय सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किये हैं. सार्वजनिक सेवाएं और परिवहन नेटवर्क, विशेष रूप से रेलवे, संभावित निशाने पर हो सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर समस्तीपुर मंडल ने त्वरित और प्रभावी कदम उठाये हैं. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है. स्टेशनों पर दिन-रात गश्त, प्लेटफार्म और ट्रेनों में चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगाह रखी जा रही है. समस्तीपुर मंडल के प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल में समय-समय पर मॉक ड्रिल और आपदा प्रबंधन अभ्यास किये जा रहे हैं, जिससे सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहें. रेलवे प्रशासन आम नागरिकों एवं यात्रियों से अपील करता है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी नजदीकी सुरक्षा अधिकारी को दें. रेलवे द्वारा लागू की गई सुरक्षा प्रक्रियाओं में पूर्ण सहयोग करें. रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्णतः सक्षम एवं तैयार हैं. यात्रियों और सामान की सघन जांच प्रमुख स्टेशनों दरभंगा, रक्सौल, समस्तीपुर, सहरसा, जयनगर, नरकटियागंज आदि पर यात्रियों के प्रवेश द्वार पर ही सामान की जांच के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. चेकिंग में आधुनिक उपकरणों और मेटल डिटेक्टर की सहायता ली जा रही है. संवेदनशील स्थानों पर तैनाती भीड़भाड़ वाले स्टेशन, ब्रिज, यार्ड, और रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. किसी भी संभावित असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. कैमरा व इलेक्ट्रॉनिक निगरानी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर कैमरे कार्यरत हैं. जहां पर कंट्रोल रूम से इन कैमरों की लाइव निगरानी की जा रही है जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि का समय रहते पता लगाया जा सके. पुलिस व इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ समन्वय रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त सुरक्षा रणनीति तैयार की है. किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा रही है. यात्रियों को जागरूक करने हेतु उद्घोषणा प्रणाली, पोस्टर और स्टाफ के माध्यम से नियमित रूप से अलर्ट किया जा रहा है. किसी भी लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version