बिथान : स्थानीय बाजार स्थित किराना दुकान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने दर्जनों किराना दुकान में छापेमारी की. इस क्रम में शशिभूषण प्रसाद के गोडाउन में नकली खाद्य तेल, पैकिंग करने वाले नकली सामान समेत कई अन्य उपकरण भी भारी मात्रा में बरामद किये हैं. यहां कच्चा घानी सरसों तेल, फॉर्चून ब्रांड के नाम से पैकिंग की जा रही थी. उसे बाजार में बेचा जाता था. गोडाउन से लाखों रुपये का तेल जब्त किया गया है. गोडाउन से जब्त की गई सभी नकली ब्रांड के सामानों की सूची बना कर जांच के लिए सैंपल लिया गया है. जिसे खाद्य सुरक्षा विभाग में जांच के लिए भेजा जायेगा. छापेमारी के क्रम में नकली तेल पैकिंग करने वाले मशीन के अलावा कई अन्य भारी मात्रा में उपकरण भी जब्त किये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें