Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव की तलाकशुदा महिला को सीमावर्ती थाना क्षेत्र के शादीशुदा पुरुष से प्यार हो गया. प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों शुक्रवार की रात अपने घर से फरार हो गये. शादी रचाने घर से पैदल ही चल दिया. रोसड़ा पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान दोनों को देख कर संदेह पर रोका. पुलिस के निकट प्रेमीयुगल ने अपनी प्लानिंग बतायी तो रोसड़ा पुलिस ने दोनों को विभूतिपुर पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय थाने की पुलिस ने दोनों के घरवालों को बुला कर मान-मनौव्वल कराते हुए प्रेमी की उसके पत्नी के साथ मकदमपुर स्थित घर तो प्रेमिका को उसके नाना के साथ ननिहाल भेज दिया. बताया जाता है कि मकदमपुर के शोहित कुमार राम की शादी सुल्तानपुर की निशा देवी के साथ 5 वर्ष पहले हुई थी. इस बीच निशा ने डेढ़ साल पहले एक पुत्री को जन्म दिया. शोहित कमाने के पंजाब चला गया. जहां उसकी मुलाकात भवंदा की एक तलाकशुदा महिला से हुई. दोनों का मिलना-जुलना बढ़ते देख प्रेमिका के परिवार वालों ने उसे ननिहाल भेज दिया. यहां भी सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों जुड़े रहे. इसी बीच प्रेमी उसके ननिहाल पहुंच उसे लेकर फरार हो गया. लेकिन नियति को यह मंजूर नहीं था. दोनों पुलिस पकड़ में आ गये. शनिवार को पूरे दिन थाना पर शोहित की पत्नी पुत्री के साथ अपनी मां और सास को लेकर डटी रही. प्रेमिका के नाना भी पहुंचे थे. दोनों को अलग-अलग रहने का बांड बना पुलिस ने प्रेमी को पत्नी के हवाले एवं प्रेमिका को नाना के हवाले कर चैन की सांस ली. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष एके कश्यप ने बताया कि दोनों ने अपनी गलती कबूल कर अपने घर जाने की बात कही. किसी भी पक्ष द्वारा किसी तरह का आवेदन नहीं मिलने की स्थिति में दोनों के बीच समझौता करा कर दोनों को घर भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें