सिंघिया : थाना क्षेत्र के लिलहौल गांव में शनिवार की रात दरभंगा जिला के बिरौल पुलिस के द्वारा डीएमसीएच में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत एक विवाहिता की शव पहुंचाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका की पहचान लिलहौल गांव निवासी मो. जलाल की पुत्री आफरीन बेगम (35वर्ष) के रूप में की गई. विवाहिता की मौत की सूचना मिलते ही दिल्ली में रह रहे पति और सगी बहन रविवार की सुबह लिलहौल गांव पहुंचे और पूर्व की विवाद को लेकर विवाहिता की साजिश तहत पड़ोसी चाचा द्वारा अगवा कर हत्या करवाने का आरोप लगते हुए विवाहिता की लाश को दफनाने से इंकार करते हुए विरोध जताया. हालांकि, बाद में ग्रामीण बुद्धिजीवी के समझाने के बाद दोपहर दो बजे के बाद परिजन विवाहिता की लाश को दफनाने के लिए तैयार हुए. विवाहिता को दफनाने कब्रिस्तान ले जाया गया. सूचना पर दिल्ली से पहुंचे मृतका के पति दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान थाना के मैंठा गोठानी गांव निवासी महफ़ुजुर रहमान ने बताया कि शुक्रवार के दिन रात 9 बजे के करीब पत्नी आफरीन से फोन पर बातें हुई थी. करीब 11 बजे रात दरभंगा जिला के बिरौल पुलिस द्वारा मोबाइल पर मृत अवस्था में पत्नी की फोटो भेजी गयी. इसकी सूचना अपने सगे संबंधी को दिया. सूचना पर सगे संबंधी अस्पताल पहुंचे तो पता चला की विवाहिता की मौत के बाद किसी अज्ञात के द्वारा लाश अस्पताल में छोड़ दिया गया है. इसके उपरांत बिरौल पुलिस लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम करवाने डीएमसीएसच भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें