Samastipur : ग्रामीणों का हंगामा देख मेटेरियल छोड़ भागे राजमिस्त्री

प्राथमिक विद्यालय सैदन पचभिण्डा में चारहदिवारी के निर्माण में व्यापक अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की है.

By ABHAY KUMAR | July 10, 2025 6:39 PM
an image

मोरवा . प्रखंड की लडुआ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सैदन पचभिण्डा में चारहदिवारी के निर्माण में व्यापक अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों कहना है कि बगैर स्कीम बोर्ड लगाये ही काम चालू किया गया. बेहद घटिया तरीके से चाहरदिवारी का निर्माण शुरू कराया गया. जानकारी किसी के पास उपलब्ध नहीं है. घटिया सामग्री उपयोग किये जाने के कारण एक साइड का पूरी चाहरदिवारी एक महीने पहले ही ध्वस्त हुआ था. संवेदक उसे नजरअंदाज करते हुए बगैर लोहे के पिलर के बिना ही फिर से बाउंड्री वॉल बना रहे हैं. प्लास्टर काफी घटिया तरीके से किया गया है. ग्रामीणों ने पूछताछ की गई तो संवेदक ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया. इस घटना को लेकर गुरुवार को बड़े पैमाने पर ग्रामीण विद्यालय पहुंचे. हंगामा करने लगे. इस बीच प्लास्टर के लिए सीमेंट, बालू मिला कर रखे हुए मटेरियल छोड़ कर राजमिस्त्री फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी अधिकारियों की सूचना दी गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. नतीजा है कि 1 महीने में ही एक साइड की पूरी चाहरदिवारी ध्वस्त गयी. मौके पर वार्ड 11 के सदस्य लखिन्द्र सहनी, रोशन कुमार, सौरभ कुमार, कुंदन कुमार, रामपुनीत सहनी, विजय सिंह, जगतारनी देवी, सरस्वती देवी, शांति देवी, धर्मशिला देवी, हरेश कुमार आदि थे. वरीय शिक्षक विश्वनाथ सहनी ने बताया कि इसके बारे में उन्हें कुछ जानकारी नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version