NEET Result:मयंक ने नीट में सफलता हासिल कर किया गौरवान्वित

पीसी हाई स्कूल पटसा का छात्र मयंक मिश्रा ने नीट में 3277 वां रैंक लाकर क्षेत्र को गौरवानिवत किया है.

By Ankur kumar | June 14, 2025 5:48 PM
feature

NEET Result:हसनपुर : पीसी हाई स्कूल पटसा का छात्र मयंक मिश्रा ने नीट में 3277 वां रैंक लाकर क्षेत्र को गौरवानिवत किया है. बता दें कि मयंक का घर दरभंगा जिले के पटनिया है. संतोष कुमार मिश्रा व गृहिणी चंदन देवी का पुत्र मयंक अपने ननिहाल पटसा में रहकर पीसी हाई स्कूल परीक्षा में पढता था. 12वीं की परीक्षा में पीसी हाई स्कूल से उतीर्ण हुआ. वर्ष 2024 में बारहवीं में 90 प्रतिशत अंक अर्जित किये थे. विद्यालय के निदेशक रामकिशोर राय ने मयंक की सफलता पर बधाई देते हुए भविष्य में इससे बेहतर करने की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन व विद्यालय की व्यवस्था का उद्देश्य क्षेत्र विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों में संस्कार के साथ-साथ विकास के विभिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version