International Earth Day celebrated in Samastipur:समस्तीपुर : आइसा बीआरबी कॉलेज इकाई के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व पौधा लगाने का अपील शिक्षकों व छात्रों से की. अध्यक्षता आइसा इकाई अध्यक्ष विशाल कुमार ने की. संचालन नवीन कुमार ने किया. प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि आज बाजारीकरण के दौर में लोग पेड़ों की कटाई और पर्यावरण से छेड़छाड़ कर प्रकृति का ह्रास कर रहे हैं. जिससे जलवायु परिवर्तन तेजी से बढ़ रहा है. प्रो ज्योति प्रकाश तथा रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश रंजन ने पौधारोपण कर पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे जीवन और हमारे ग्रह के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आइसा जिला सचिव सुनील कुमार सिंह व जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने सभी छात्र-छात्राओं को पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित और सुरक्षित रखने को संकल्प दिलाया और पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी, नीतीश राणा, नाजिया प्रवीण, अनिकेत कुमार, अनमोल कुमार, पुष्पा कुमारी, अंजली कुमारी, रिशु कुमार, मैफुज, प्रतिभा कुमारी, नजराना आफरीन, स्वाति कुमारी, रत्न प्रिय, प्रेरणा कुमारी, सुरुचि कुमारी, छोटू कुमार, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें