Murder in Samastipur: अधेड़ की हत्या कर शव को परसा के इजराहा चौर में फेंका, पुलिस को लाश उठाने से रोका

अज्ञात हमलावरों ने अधेड़ की हत्या कर शव को थाना क्षेत्र के परसा गांव स्थित इजराहा चौर में फेंक दिया. मृतक की पहचान परसा पंचायत के बोरज गांव निवासी स्व. राम कुमार झा के पुत्र संतोष झा के रूप में हुई है.

By PREM KUMAR | April 15, 2025 11:31 PM
an image

Murder in Samastipur:शिवाजीनगर : अज्ञात हमलावरों ने अधेड़ की हत्या कर शव को थाना क्षेत्र के परसा गांव स्थित इजराहा चौर में फेंक दिया. मृतक की पहचान परसा पंचायत के बोरज गांव निवासी स्व. राम कुमार झा के पुत्र संतोष झा के रूप में हुई है. वह बिजली मिस्त्री का काम करते थे. मृतक का मोबाइल शव के पास खेतों में फेंका हुआ पाया गया. बाइक पास के तीन बटिया के समीप सड़क किनारे खड़ी थी. जिसमें एक झोला में बिजली ठीक करने वाले उपकरण पाये गये हैं. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.

– मृतक के सर, बांये पांव में गहरे जख्म के निशान

– घटना के विरोध में शव उठाने से परिजनों ने रोका

इसके बाद समस्तीपुर से जिला चलंत विधि विज्ञान इकाई की टीम और प्रशिक्षित खोजी कुत्ते के साथ टीम घटना स्थल पहुंची. मृतक के शरीर के साथ आसपास मिले खून के सेंपल और सड़क पर बरामद बाइक का सेंपल एकत्रित कर साथ ले गयी. खोजी कुते के सहयोग से घटना स्थल के आसपास भ्रमण कराकर साक्ष्य एकत्रित का प्रयास किया गया. दोपहर बाद रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी खुद घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार से पूछताछ करते हुए आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर दोपहर करीब तीन बजे शव को कब्जे में लेकर समस्तीपुर पोस्टमार्टम भेजा.

किसी के बुलावे पर निकला था घर से

केमिकल से बाल जलाने का आरोप

मृत संतोष की बूढ़ी मां शैल देवी, छोटे भाई हृदय उर्फ विपिन झा, पूनम देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि बदमाशों ने साजिश के तहत धारदार हथियार से सिर पर वार कर पूरे केश को केमिकल से जलाकर बेरहमी से हत्या की है. शव को खेत में लाकर छोड़ दिया. मृतक का चेहरा, बायें पैर के साथ कई जगहों पर तेज धारदार हथियार से वार के गहरे जख्म देखे गये हैं. पुलिस और परिजनों को गुमराह करने की नियत से खेतों में शव को रख दिया गया है.

लोगों की जुटी रही भीड़

खुद जांच में जुटी डीएसपी

घटना को लेकर रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया किएफएसएल टीम समस्तीपुर और डॉग स्क्वायड मुजफ्फरपुर के सहयोग से अपेक्षित बिंदुओं पर जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रोसड़ा इंस्पेक्टर के साथ वह खुद घटनास्थल पहुंच कर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version