Samastipur News:पूसा में जनसमस्याओं से रूबरू हुए मंत्री

प्रखंड के औद्योगिक उच्च विद्यालय दिघरा में जेडीयू कार्यकर्ताओं के बीच सदस्यता सह मिलन समारोह आयोजित किया गया.

By Ankur kumar | June 29, 2025 7:22 PM
an image

फोटो संख्या : 30 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री महेश्वर हजारी Samastipur News:पूसा : प्रखंड के औद्योगिक उच्च विद्यालय दिघरा में जेडीयू कार्यकर्ताओं के बीच सदस्यता सह मिलन समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता करते हुए बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि भारत के छात्रों ने तख्ता पलटने का कार्य किया था. चिकित्सा के क्षेत्र में अलग-अलग विशेषज्ञ होते पर राजनीति के क्षेत्र में विभिन्न विभागों का एक ही विशेषज्ञ हुआ करता है. कार्यकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मंत्री श्री हजारी ने कहा कि राज्य में फिलवक्त मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जोरशोर से चल रहा है. इसे देखने की जरूरत है. मतदाता पंजी में नाम सुधार, नये मतदाताओं का नाम जोड़ना आदि कार्यों को काफी गहनता के साथ देखने की जरूरत है. जिससे मतदाताओं की संख्या को बढ़ाया जा सके. बूथ अध्यक्षों की जिम्मेवारी है कि निर्धारित पदाधिकारियों से जुड़ कर ससमय पूरा कर लें. बैठक के दौरान मंत्री ने क्षेत्र से आयी जनसमस्याओं को भी पदाधिकारी से ऑन स्पोर्ट बातचीत कर निदान किया. संचालन पप्पू कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन चितरंजन राय ने किया. मौके पर गोपाल पटेल, रणधीर कुमार, बालेश्वर राय, आमोद कुमार राय, हरिनारायण सिंह, संजय मालाकार, अभिमन्यु कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version