जिले के प्रभारी मंत्री ने की बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा, दिये कई निर्देश

मंत्री ग्रामीण विकास विभाग- सह - जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी

By GIRIJA NANDAN SHARMA | June 20, 2025 6:21 PM
an image

समस्तीपुर : मंत्री ग्रामीण विकास विभाग- सह – जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जिले के प्रभारी मंत्री और जिले के प्रभारी सचिव एन विजयलक्ष्मी को पौधा देकर स्वागत किया. उसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू हुई. बैठक में प्रमुख रूप से बाढ़ पूर्व की जाने वाली तैयारी जिसमें तटबंधों की मरम्मत ,बाढ़ आश्रय स्थलों को चिन्हित करना एवं पूर्व चिन्हित स्थलों की मरम्मति के अतिरिक्त बाढ़ की स्थिति में नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिये की गई तैयारी की समीक्षा हुई. इस क्रम में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश सिंह ने मंत्री को अवगत कराया गया कि नाव की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है. जिसके लिये सभी नाविकों का निबंधन भी कर लिया गया है. साथ ही बाढ़ की स्थिति में राहत सामग्री के लिये निविदा संपन्न हो गयी है. इसके अलावा जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बाढ़ की स्थिति में पशुओं के चारा के लिये निविदा संपन्न कर ली गई है, ताकि बाढ़ की स्थिति में मवेशियों के चारे आदि में परेशानी नहीं हो. इसी प्रकार कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन, ,कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी तथा अन्य पदाधिकारी के द्वारा भी की जाने वाली तैयारी के बारे में विस्तार से बताया गया. बैठक में विधायक अशोक कुमार, उप विकास आयुक्त शैलजा पांडे सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं सभी अंचल अधिकारी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version