Samastipur News:वारिसनगर : मथुरापुर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले से नाबालिग छात्रा का अपहरण करने का मामला सामने आया है. इसकी नामजद प्राथमिकी खानपुर थाना क्षेत्र की पीड़ित मां ने मथुरापुर थाने में दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए मथुरापुर थाना क्षेत्र में एक किराये की मकान में बच्चों के साथ रहती है. गत 18 अप्रैल की सुबह जब वह ऊपर वाले कमरे में गई तो देखा उनकी नाबालिग पुत्री (16 ) जो खानपुर थाना क्षेत्र के ही एक हाई स्कूल की छात्रा है गायब है. खोजबीन में पता चला कि मथुरापुर थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ला के युवक ने पुत्री को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर कहीं ले गया है. जब वह आरोपित के घर पूछने गई तो उसके माता-पिता ने गालीगलौज कर भगा दिया. पीड़ित मां ने अपनी पुत्री की हत्या कर देने की भी आशंका प्रकट की है. इस संबंध में मथुरापुर थाना के अपर थानाध्यक्ष अश्वथामा कुमार ने बताया कि मामले को दर्ज कर जांच के लिए एसआई सुप्रिया आर्या को सौंपा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें