Bihar Bank Loot: बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार सुबह अपराधियों ने बैंक लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और 15 लाख रुपये नगद की लूट से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, वारदात सुबह बैंक खुलने के कुछ देर बाद हुई. नौ की संख्या में आए अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में दाखिल हुए. कुछ ही देर में उन्होंने हथियार निकालकर बैंककर्मियों और मौजूद ग्राहकों को बंधक बना लिया. इसके बाद करीब 45 मिनट तक बेखौफ लूटपाट करते रहे और भारी मात्रा में कैश और गोल्ड लूटकर फरार हो गए.
खाता खुलवाने के नाम पर अंदर घुसे थे बदमाश
घटना के संबंध में बैंक के डिप्टी मैनेजर शशि भूषण कुमार ने बताया कि दिन के करीब 11:30 बजे पहले दो-तीन की संख्या में बदमाश खाता खुलवाने के नाम पर अंदर प्रवेश किए. उनलोगों ने कर्मचारियों से पूछा कि खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत है. कुछ देर बाद 6, 7 की संख्या में और बदमाश अंदर प्रवेश कर गए. सभी लोगों को उनलोगों ने गन पॉइंट पर ले लिया और बैंक में रखे 15 लाख कैश के अलावा करीब 5 करोड़ रुपए का गहना लूटकर फरार हो गए.
बदमाशों ने कर्मचारियों पर तानी बंदूक
बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि कुछ बदमाश बैंक के बाहर निगरानी में खड़े थे, जबकि अंदर आठ से नौ बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया. हम लोग नियमित कार्य में लगे थे, तभी अचानक बदमाशों ने बंदूक तान दी और सबको धमका कर काउंटर से कैश और लॉकर से सोना निकाल लिया.
CCTV कैमरों की फुटेज खंगाला जा रहा
घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर सदर DSP संजय पांडे मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और बैंक में लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके.
Also Read: आज सब आए हैं, कल कितने लोग याद रखेंगे?… जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए JCO सुजीत की पत्नी ने क्या कहा…
Samastipur News:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिये किया आवेदन, दर्ज होगी एफआईआर
Samastipur News:किसानों के बीच 95000 राशि वितरित
Samastipur News:आपराधिक घटनाओं को ले सरकार पर बोला हमला
Samastipur News:जिला स्तरीय ‘मशाल’ खेल प्रतियोगिता 11 अगस्त से, कमेटी गठित