Missing BPAAC teacher found safe शादी के दिन बाजार से गायब बीपीएएसी शिक्षक सकुशल बरामद

शादी के दिन लापता एक बीपीएससी शिक्षक दुल्हे को नगर थाना पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया.

By RANJEET THAKUR | June 16, 2025 9:42 PM
feature

समस्तीपुर. शादी के दिन लापता एक बीपीएससी शिक्षक दुल्हे को नगर थाना पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. उसकी पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के बलाही के जगदेव महतो के पुत्र अमित उर्फ अजीत कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बीते 11 जून को अमित उर्फ अजीत कुमार की शादी थी. इसको लेकर वह बाजार में खरीदारी करने आये थे. जिसके बाद वह रहस्यमय तरीके के गायब हो गये. इसके बाद परिजनों ने अपहरण की शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई थी. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान व मानवीय और आसूचना के आधार पर कथित रूप से अपहृत शिक्षक को शहर के डीआरएम चौक से सकुशल बरामद कर लिया है. अमित उर्फ अजीत कुमार खानपुर प्रखंड अंतर्गत पदास्थापित बीपीएससी शिक्षक हैं. नगर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि अपहृत शिक्षक को बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version