दलसिंहसराय : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज बसढिया अंतर्गत ग्राम बाजितपुर गादो वार्ड 11 में रामनवमी मेला के अवसर पर मेला का उद्घाटन विधायक आलोक कुमार मेहता,जिला परिषद सदस्य सुनीता शर्मा व हेमलता कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार सहनी ने की. संचालन प्रमोद कुमार राय के द्वारा किया गया.समिति के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत चादर एवं पाग से किया गया.विधायक के द्वारा प्रदीप कुमार साहनी के सौजन्य से मैट्रिक एवं इंटर में उतीर्ण विद्यार्थियों को बुके देकर सम्मानित किया गया.इस दौरान विधायक ने कहा की भगवान राम के आदर्श पद चिन्ह पर चल कर हम सब खुशहाल जीवन जी सकते है.सभी धर्म भाईचारे से रहे और सूबे में अमन चैन का माहौल रहे यही कामना इस रामनवमी को सकते है.कार्यक्रम में राजेश्वर महतो,संजीव कुमार सिंह ,अशोक सिंह, राजद के प्रधान महासचिव राज दीपक,नंदकिशोर महतो, रामबालक दास सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें