Education news from Samastipur:समस्तीपुर : गर्मी के इस मौसम में अगलगी की घटनाओं से लेकर बरसात में बाढ़ में उत्पन्न होने वाली तरह-तरह की समस्याओं से बचाव के लिए बच्चों को भी प्रशिक्षित करने की योजना सरकार द्वारा बनाई गई है. उन्हें बताया जाना है कि किस तरह थोड़ी-सी सावधानी के जरिए बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है. इसके लिए मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में ””””सुरक्षित शनिवार”””” कार्यक्रम तैयार किया गया. शिक्षा विभाग के इस खास अभियान के तहत स्कूली बच्चों को प्रत्येक शनिवार को आपदा से बचाव की जानकारी दी जानी है. उन्हें आपदा की पहचान कर उससे उबरने के गुर भी सिखाया जाना है. इसके लिए विद्यालयों में मॉक ड्रिल कराने की भी योजना है. लेकिन जिले के अधिकांश विद्यालयों में खानापूर्ति की जा रही है. इससे संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रकाशित करने के बाद डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने इसे प्रभावी बनाने के लिए सतत माॅनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. सभी स्तर के विद्यालयों के एचएम को पत्र भेजकर सुरक्षित शनिवार से संबंधित गतिविधियों को वार्षिक समय सारणी (वैगन व्हील) के अनुसार प्रत्येक शनिवार को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कराने को कहा है.
संबंधित खबर
और खबरें