Education news from Samastipur:सुरक्षित शनिवार को प्रभावी बनाने के लिए होगी मॉनीटरिंग

गर्मी के इस मौसम में अगलगी की घटनाओं से लेकर बरसात में बाढ़ में उत्पन्न होने वाली तरह-तरह की समस्याओं से बचाव के लिए बच्चों को भी प्रशिक्षित करने की योजना सरकार द्वारा बनाई गई है.

By PREM KUMAR | April 26, 2025 11:04 PM
an image

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : गर्मी के इस मौसम में अगलगी की घटनाओं से लेकर बरसात में बाढ़ में उत्पन्न होने वाली तरह-तरह की समस्याओं से बचाव के लिए बच्चों को भी प्रशिक्षित करने की योजना सरकार द्वारा बनाई गई है. उन्हें बताया जाना है कि किस तरह थोड़ी-सी सावधानी के जरिए बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है. इसके लिए मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में ””””सुरक्षित शनिवार”””” कार्यक्रम तैयार किया गया. शिक्षा विभाग के इस खास अभियान के तहत स्कूली बच्चों को प्रत्येक शनिवार को आपदा से बचाव की जानकारी दी जानी है. उन्हें आपदा की पहचान कर उससे उबरने के गुर भी सिखाया जाना है. इसके लिए विद्यालयों में मॉक ड्रिल कराने की भी योजना है. लेकिन जिले के अधिकांश विद्यालयों में खानापूर्ति की जा रही है. इससे संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रकाशित करने के बाद डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने इसे प्रभावी बनाने के लिए सतत माॅनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. सभी स्तर के विद्यालयों के एचएम को पत्र भेजकर सुरक्षित शनिवार से संबंधित गतिविधियों को वार्षिक समय सारणी (वैगन व्हील) के अनुसार प्रत्येक शनिवार को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कराने को कहा है.

डीपीओ एसएसए बोले

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version