Love affair in Samastipur:तीन बच्चे की मां प्रेमी के साथ फरार, बरामद

अंगारघाट थाना के डढ़िया वार्ड एक से करीब छः माह पूर्व लापता हुई एक महिला को उसके प्रेमी के साथ पुलिस ने बरामद कर लिया है.

By PREM KUMAR | April 24, 2025 12:09 AM
an image

Love affair in Samastipur:उजियारपुर : अंगारघाट थाना के डढ़िया वार्ड एक से करीब छः माह पूर्व लापता हुई एक महिला को उसके प्रेमी के साथ पुलिस ने बरामद कर लिया है. महिला को पुलिस न्यायालय में बयान कराने के लिए लेकर गई है. खानपुर थाना के खानपुर निवासी गंगाधर झा ने गत वर्ष 26 अक्टूबर को अंगारघाट थाना में एक एफआईआर दर्ज कराया कि उसकी पोती सोनू कुमारी की शादी डढ़िया असाधर गांव निवासी गौतम कुमार से हुई थी. वह अपने घर से गायब हैं. उन्होंने एफआईआर में बताया है कि काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो मामला दर्ज कराया. उन्होंने ससुराल वालों पर दहेज के लिए पोती को प्रताड़ित करने व उसे गायब करने के लिए आरोपित किया. दर्ज एफआईआर में महिला के पति के साथ ससुर रामदेव झा, सास गायत्री देवी को भी नामजद किया है. पुलिस स्थानीय स्तर पर छानबीन के साथ मोबाइल कॉल डिटेल, लोकेशन आदि वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लापता महिला को बरामद कर लिया. इस बीच पुलिस जांच के क्रम में आसपास के कुछ लोगों से भी गहन पूछताछ होती रही. महिला के बरामदगी के बाद गांव मुहल्ले के लोग भी चैन की सांस ली. बरामद की गई महिला तीन बच्चे की मां बताईं गईं है. ऐसे में किसी भाग जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि महिला को बरामद कर लिया गया है. न्यायालय के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संवाद के दौरान महिलाओं ने रखी अपनी बातें

उजियारपुर : प्रखंड क्षेत्र की डढिया मुरियारो पंचायत के पंचायत भवन के समीप बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जीविका के सदस्य के साथ-साथ गैर जीविका सदस्य भी शामिल थे. महिला संवाद कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी वीडियो एवं लीफलेट के माध्यम से दी गयी. इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागी महिलाओं से उनके गांव व पंचायत के समस्याओं के बारे में बातचीत की गई. उनसे सरकार से उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछा गया. इस पर महिलाओं ने अपने गांव पंचायत के कुछ समस्याओं के बारे में बात की. महिलाओं ने सामूहिक विवाह भवन बनवाने की बात की. कुछ महिलाओं ने तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था पर बात की. जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनूप कुमार सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक अंजली कुमारी, सामुदायिक समन्वयक रश्मि कुमारी ओम प्रकाश भारती आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version