Samastipur : मुसरीघरारी-दरभंगा एनएच-322 की बदलेगी सूरत

मुसरीघरारी-दरभंगा एनएच-322 की सूरत बदलेगी. हाल ही इसे एसएच से एनएच बनाया गया है.

By ABHAY KUMAR | July 24, 2025 8:17 PM
an image

– बूढ़ी गंडक के पुराने पुल की जगह बनेगा उच्चस्तरीय ब्रिज समस्तीपुर . मुसरीघरारी-दरभंगा एनएच-322 की सूरत बदलेगी. हाल ही इसे एसएच से एनएच बनाया गया है. इसके 39.196 किलोमीटर के रिपेयर और मेंटेंस पर 3938 लाख रुपये खर्च होंगे. 30 सितंबर 2029 का काम को पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित की गयी है. विदित हो यह जिला को कमिश्नरी से जोड़ने वाला प्रमुख सड़क है. एनएच समस्तीपुर शहर के बीचोबीच से गुजरती है. वहीं वासुदेवपुर में इसके ऊपर से आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे गुजरेगी. यह एनएच मुसरीघरारी-समस्तीपुर-कल्याणपुर होते हुये दरभंगा तक जाती है. हर हजारों की तायदाद में छोटी-बड़ी गाड़ियांं इस एनएच से होकर गुजरती है. वहीं यह ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर से भी जुड़ी है. शहर में फिलवक्त यह रेलवे ओवर ब्रिज से गुजरती है. जो पूरी तरह जर्जर है. इसकी जगह नया आरओबी बनाने का प्रस्ताव है. वहीं मगरदही घाट बूढ़ी गंडक पर बने पुराने परित्यक्त पुल की जगह नया उच्चस्तरीय पुल बनाया जायेगा. दूसरी ओर मुक्तापुर-किशनपुर रेलवे स्टेशन के बीच मुक्तापुर में दो लेन का आरओबी बनेगा. विदित हो कि इस आरओबी निर्माण का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जा चुका है. इस आरओबी की लंबाई 1.640 किलोमीटर है. वहीं इसकी लागत राशि 99.23 करोड़ रुपये है. आरओबी बनने के बाद लोगों को गुमटी बंद रहने की समस्या से निजात मिल जायेगी. फिलवक्त यहां गुमटी के कारण हर दिन जाम की समस्या बनी रहती है. लोगों को बहुत परेशानी होती है. दूसरी ओर मगरदही घाट पर बूढ़ी गंडक नदी पर भी हर दिन जाम के कारण लोगों को परेशानी होती है. नये उच्चस्तरीय पुल के बनने से लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी. बूढ़ी गंडक नदी के पुराने पुल की जगह 2.056 किलोमीटर लंबी उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया जायेगा.इसकी लागत राशि 58.60 लाख रुपये है. इस निर्माण कार्यों के पूरा होने के बाद जिले के कल्याणपुर प्रखंड सहित कई प्रखंडों और दरभंगा, मधुबनी सहित कई जिले के लोगों को आवाजाही में सहुलियत होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version