Samastipur News:डिजिटल दुनिया को अधिक सुरक्षित बनाना मेरा मकसद: राज

विद्यालय के बच्चे राम जी राज एथिकल हैकर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नवाचार करने वाले युवा प्रतिभा से मिले व उनसे संवाद भी किया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 27, 2025 6:08 PM
feature

Samastipur News:समस्तीपुर : उत्कृष्ट मध्य विद्यालय सिंघियाखुर्द में मंगलवार को चेतना सत्र को दौरान विद्यालय के बच्चे राम जी राज एथिकल हैकर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नवाचार करने वाले युवा प्रतिभा से मिले व उनसे संवाद भी किया. समस्तीपुर शहर से सटे पाहेपुर निवासी रिकेश कुमार वर्मा के पुत्र रामजी राज ने मात्र 17 वर्ष की उम्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है. उन्होंने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की वेबसाइट में एक साइबर खामी की पहचान कर उसे मेल के जरिए रिपोर्ट किया, जिसके लिए उन्हें नासा के ””हाॅल ऑफ फेम”” की सूची में स्थान दिया गया है. रामजी राज ने बताया कि उनके लिए हैकिंग केवल तकनीकी कौशल नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है. उनका उद्देश्य है कि वह अपने ज्ञान का उपयोग करके डिजिटल दुनिया को अधिक सुरक्षित बना सके. रामजी राज ने बताया कि वह पुलिस विभाग को साइबर अपराध से निपटने के लिए भी प्रशिक्षण भी देते हैं और ऑनलाइन अपराधों की जांच में तकनीकी सहायता करते हैं. प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि उनकी यह सेवाएं समाज में तकनीक को एक सकारात्मक और संरक्षक ताकत के रूप में स्थापित करती हैं. राम जी राज को पहले भी भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा समर्थित कार्यक्रम ””यूथ फाॅर उन्नति एंड विकास विथ एआई”” के तहत टाॅप-50 में शामिल किया जा चुका है. उनकी यह उपलब्धि न केवल युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि यह दिखाती है कि छोटे शहरों से भी वैश्विक स्तर की प्रतिभाएं उभर सकती है. संचालन अमरेंद्र कुमार शाह ने किया गया. मौके पर शिक्षक अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार, सुजीत कुमार, संजीव कुमार, दीपक कुमार, जगदीप कुमार, कुमारी माला, सुनीता सेराफिन, नूतन कुमारी, जूही कुमारी, पूजा कुमारी, शालिनी सिंह, मोद नारायण आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version