Samastipur News:अधूरे निर्माण को लेकर बढ़ौना में एनएच 122 बी किया जाम

अधूरे निर्माण कार्य को लेकर गुस्साये लोगों ने रविवार को दिन के दो बजे थाना क्षेत्र के बढ़ौना में एनएच 122 बी को जाम कर प्रदर्शन किया.

By ABHAY KUMAR | August 3, 2025 6:21 PM
an image

Samastipur News: विद्यापतिनगर : अधूरे निर्माण कार्य को लेकर गुस्साये लोगों ने रविवार को दिन के दो बजे थाना क्षेत्र के बढ़ौना में एनएच 122 बी को जाम कर प्रदर्शन किया. इससे बांस-बल्ले से जाम एनएच पर गाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया. जाम के कारण सड़क के दोनों किनारे छोटी-बड़ी गाड़ियों की कतार खड़ी हो गयी. सड़क जाम में शामिल लोगों का कहना था कि एनएच 122 बी का निर्माण कार्य कर रहे संवेदक की लापरवाही से जगह- जगह सड़क का निर्माण अधूरा है. इससे आये दिन छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. बताया गया कि एनएच 122 बी के बढ़ौना बाया नदी घाट के निकट कुछ दूरी में निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. वहां पूर्व बनी संकीर्ण सड़क का ऊपरी भाग निर्माण कंपनी ने तोड़कर हटा दिया था. धीरे-धीरे वहां गहरा गड्ढा बन गया. अब इसमें बरसात का पानी का भराव रहता है. इससे दुर्घटनाएं हो रही है. मूसलाधार बारिश के बीच सड़क जाम कर रहे लोगों का आक्रोश राह राह कर उबाल कहा रहा था. आक्रोशित सड़क निर्माण कंपनी को कोसते हुए जाम स्थल पर संवेदक व उच्च पदाधिकारी को बुलाए जाने एवं अतिशीघ्र अधूरे सड़क निर्माण को पूरा करने की मांग पर अड़े थे. जानकारी पाकर डायल एक सौ बारह की पुलिस वहां पहुंच करसड़क जाम कर रहे लोगों से वार्ता करने में जुटी थी.

कई हिस्से अब भी अधूरे

हाजीपुर-बछवाड़ा सड़क को एनएच में परिवर्तित किया गया था. बीते दो वर्षों से एनएच 122 बी के निर्माण पर कार्य चल रहा है. अधिकांश भाग बन चुका है. वहीं सड़क के कई हिस्से अब भी अधूरे हैं. यही अधूरी सड़कें दुर्घटनाओं का सबब बन रही हैं. अधूरे भाग में मिट्टी धंसने से बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं. अब इसमें बरसात का पानी जमा हो गया है. लोगों का आक्रोश इसे लेकर है. बताया जाता है कि एनएच 122 बी में बढ़ौना चौक, हरपुर बोचहा चौक, शेरपुर, मुर्लिटोल आदि जगहों पर सड़क निर्माण अधूरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version