नगर निगम के वार्ड संख्या 15, 29 और 43 में वार्ड पार्षद के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए कुल 8 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
आगामी 28 जून को होगा मतदान
नगर निगम के तीन अलग अलग वार्डों में उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गयी. इसके बाद 6 से 9 जून तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. आगामी 10 से 12 जून तक नाम वापसी लेने की अंतिम तिथि है. इसके बाद 13 जून को अंतिम रुप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाश और प्रतिक चिन्ह आवंटित किया जाएगा. आगामी 28 जून को पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 8 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है. वहीं 30 जून को मतों की गिनती की जाएगी.उप चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुई तेज
निगम निगम के तीन अलग अलग वार्डों में उपचुनाव को लेकर हलचल तेज हो गयी है. नामांकन करते ही उम्मीदवारों ने अपने अपने पक्ष में लामबंदी के लिए प्रयास शुरु कर दिया है. कहीं पर चुनावी तिकड़म तो कहीं सादगी के साथ विकास के वायदे को हथियार के रुप में अपनाया जा रहा है. वहीं कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो बुरे दिनों में किए गए सहयोग को वोट के लिए भुनाने में लगे हैं. तो कुछ ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं उनके लिए हमसे बेहतर दूसरा कोई विकल्प नहीं है. इधर, उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियों भी आरंभ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Samastipur News:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिये किया आवेदन, दर्ज होगी एफआईआर
Samastipur News:किसानों के बीच 95000 राशि वितरित
Samastipur News:आपराधिक घटनाओं को ले सरकार पर बोला हमला
Samastipur News:जिला स्तरीय ‘मशाल’ खेल प्रतियोगिता 11 अगस्त से, कमेटी गठित