Education news from Samastipur:समस्तीपुर : शिक्षा विभाग अब शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए आधारभूत संरचना को भी दुरूस्त करने के लिए कार्ययोजना तैयार की है. जिले के प्राथमिक विद्यालयों में अब कम-से-कम पांच कमरों की व्यवस्था अनिवार्य कर दी गई है. शिक्षा विभाग ने ऐसे सभी विद्यालयों की पहचान शुरू कर दी है, जहां पांच से कम कमरे हैं. मई के पहले सप्ताह तक समस्तीपुर सहित सभी जिलों से इस संबंध में सूची तैयार कर ली जाएगी और उसके बाद मई के अंतिम सप्ताह से भवन निर्माण कार्य आरंभ होगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्तीपुर समेत राज्य के सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को इस दिशा में तेजी से काम करने का निर्देश दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें