Railway news from Samastipur:अब एलएचबी कोच के साथ चलेगा जननायक एक्सप्रेस

15211/12 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस को जल्द ही एलएचबी कोच मिल जायेगा. 10 मई से दरभंगा से और 12 मई से अमृतसर से ट्रेन को एलएचबी करने की तैयारी की जा रही है.

By PREM KUMAR | April 25, 2025 10:17 PM
an image

Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : 15211/12 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस को जल्द ही एलएचबी कोच मिल जायेगा. 10 मई से दरभंगा से और 12 मई से अमृतसर से ट्रेन को एलएचबी करने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा इस साल दो और ट्रेन को एलएचबी करने की तिथि प्रस्तावित है. इसमें 13213/14 सहरसा जोगबनी-सहरसा को 30 अगस्त से एलएचबी रैक दिया जा सकेगा. जबकि रक्सौल-जोगबनी-रक्सौल को 15 सितंबर से एलएचबी रैक से लैस करने की उम्मीद है. बताते चलें कि एलएचबी कोच का नाम इसका निर्माण करने वाली जर्मनी की कंपनी लिंक हाफमैन बुश से पड़ा है. एलएचबी कोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक होता है. रेल परिचालन की दृष्टि एलएचबी कोच काफी सुरक्षित है. यह कोच सामान्य कोच की अधिकतम गति 110-130 किमी की तुलना में 160 से भी अधिक की गति के लिए डिजाइन की गई है. इन कोचों में सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा जगह होती है. सामान्य आइसीएफ स्लीपर कोच में 72 बर्थ होता है, जबकि एलएचबी स्लीपर कोच में 80 बर्थ होता है. एलएचबी कोच में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाता है. वही दाएं-बाएं मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है. इससे सफर आरामदायक हो जाता है.

Railway news from Samastipur:लंबी दूरी की ट्रेन के ठहराव का सपना हुआ पूरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version