Railway news from Samastipur: समस्तीपुर : अब दानापुर मंडल की तर्ज पर समस्तीपुर रेल मंडल में भी बेटिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए लाल गाड़ी दौड़ेगी. बिना टिकट ट्रेनों से यात्रा करते हैं तो खैर नहीं है. क्योंकि अब लाल रंग की स्पेशल ट्रेन में बैठकर विशेष टीम मंडल के अलग-अलग इलाकों में जाकर टिकट चेकिंग अभियान चलाने के साथ जुर्माना वसूलेगी. इतना ही नहीं जो यात्री जुर्माना नहीं देंगे उनको रेलवे नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दंडाधिकारी के पास पेश किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो ऐसे आरोपित लोगों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से समस्तीपुर भी लाया जा सकता है. दरअसल बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति की मौजूदगी में टिकट अभियान स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें

