The great festival of Chaiti Chhath in Samastipur:अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पण आज
The great festival of Chaiti Chhath in Samastipur:समस्तीपुर : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना का प्रसाद बनाकर छठी मइया को भोग अर्पित किया.
By PREM KUMAR | April 2, 2025 10:21 PM
The great festival of Chaiti Chhath in Samastipur:
समस्तीपुर : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना का प्रसाद बनाकर छठी मइया को भोग अर्पित किया. सुबह से ही घरों में इसकी तैयारी चल रही थी. एक-एक कर सभी सामानों को जुटाया गया. मिट्टी के नये चुल्हे जलाकर प्रसाद बनाये गये. व्रतियों ने पूरी निष्ठा के साथ चावल की खीर और गेहूं की रोटियां घी लगाकर छठी मईया को भोग अर्पित किया. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु हो गया. तीसरे दिन व्रती सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करेंगे.
– निगम प्रशासन की ओर से छठ पूजा को लेकर शहर में बूढ़ी गंडक नदी और तालाब में साफ सफाई व सज्जे का काम पूरा, व्रतियों के सुविधा के अनुरुप तैयारी
घाटों पर साफ सफाई, बैरिकैरिंग, लाइटिंग व चेजिंग रुम की व्यवस्था
निगम प्रशासन की ओर से शहर के बूढ़ी गंडक नदी समेत विभिन्न तालाब के छठ घाटों पर साफ-सफाई व साज-सज्जे का काम पूरा कर लिया गया है. छठ घाटों पर व्रतियाें की सुविधा के लिए बैरिकैरिंग, रौशनी, चेजिंग रुम, पथ प्रकाश की व्यवस्था की गई है. बुधवार को नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल ने शहर के बूढ़ी गंडक नदी के किनारे विभिन्न छठ घाटों पर तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन की ओर से छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर सभी इंतजाम किये गये हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि निगम प्रशासन की ओर से रामनवमी को लेकर भी तैयारी चल रही है. निगम के सभी पदाधिकारी व कर्मियों को निर्देश दिये गये हैं.
बाजार में जमकर हुई खरीदारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .