Love affair after marriage in Samastipur:शादी के बाद भी दो दिलों में जवां होता रहा प्यार, नहीं माना प्रेमी- नौवें दिन अपनी प्रेमिका को उठा ले गया, ढूंढ रहा आहत पति

थाना क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता अपनी शादी के महज नौ दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

By PREM KUMAR | May 6, 2025 11:11 PM
an image

Love affair after marriage in Samastipur:विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता अपनी शादी के महज नौ दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और यह चर्चा का विषय बनी हुई है. लड़की की मां ने इस मामले में स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उसने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है और कहा है कि उसे हथियार के बल पर अगवा किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता की मां ने अपनी बेटी की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराई थी. शादी के बाद सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन नौवें दिन ही उनकी बेटी रहस्यमय तरीके से घर से गायब हो गई. काफी खोजबीन और पूछताछ के बाद परिवार को पता चला कि उनकी बेटी को कुछ नामजद व्यक्तियों ने अपने जाल में फंसाकर पिस्तौल की नोंक पर अगवा कर लिया है.

शादी के नौवें दिन प्रेमिका का अपहरण, प्रेमी पर हथियार के बल पर भगाने का आरोप

विभूतिपुर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता के अपहरण का मामला, पुलिस जांच में जुटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version