Samastipur News:कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव से चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गुजरात राज्य के बलसार जिला की पुलिस ने कंपनी से मैन्युफैक्चरर क्यूआर कोड चोरी करने को लेकर मंगलवार को कल्याणपुर व चकमेहसी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. बताया गया है कि गुजरात के पेडु लाइव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से नई मैन्युफैक्चरर क्यूआर कोड, एनवीडेट टोकन कम्पनी में मजदूरी करने के दौरान दोनों ने वर्ष 2024 में चोरी कर ली थी. इसी मामले में चकमहेसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव के सहनी टोला निवासी विनोद साहनी का पुत्र कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं स्थानीय थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी है. इस संबंध में गुजरात पुलिस के एएस आई चन्दू भाई सुरपाल, कांस्टेबल क्रिट सिंह झाला ने बताया कि चोरी की गयी सामानों की कीमत लगभग सात लाख रुपये है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर छापामारी कर एक को गुजरात पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर गयी है. वहीं दूसरा फरार चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें