
Samastipur News: हसनपुर : प्रखंड सभागार में बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में एएनएम की बैठक हुई. इसमें स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति, चुनौतियां एवं आगामी योजनाओं के बारे में बताया गया. एएनएम के किये गये कार्यों की समीक्षा कर इसे और बेहतर तरीके से करने के लिए प्रेरित किया गया. टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य शिविर के लिए माइक्रोप्लान तैयार करने, जनसंख्या स्थिरता पखवारा, भाभियां पोर्टल, मैटरनल एनीमिया, एफपीएलएमआइएस एवं वीएचएसएनडी सत्रों की गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देशित किया गया. पंचायत में प्रसव पूर्व जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी को सुधारने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सामुदायिक भागीदारी व फ्रंटलाइन कार्यकर्ता की सामूहिक सहयोग से ही बेहतर सफलता पायी जा सकती है. बैठक से अनुपस्थित एक एएनएम के एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, हेल्थ मैनेजर चंदन कुमार सिंह, फील्ड मॉनिटर सुरेंद्र प्रसाद, बीएमसी राज कुमार लाल, गणेश कुमार, विक्रम कुमार, हीरा कुमारी, संजू कुमारी, उषा कुमारी, सुनीता कुमारी, सावित्री कुमारी, रंजू कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है