Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के सभी पंचायतों में गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में तेजी लाने के लिए प्रक्रिया जारी है. इसके लिए पंचायतों में तीन दिन का विशेष शिविर लगेगा. जिसमें आवासीय प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे. जानकारी मंगलवार को बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शिविर के लिए पंचायतवार पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी है. 16 जुलाई को कुरसाहा, राजाजान, बोचहा, रासपुर पतसिया पश्चिम और कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया है.17 जुलाई को सिवैसिंहपुर, भदैया, हरैल, तेतारपुर और दुबहा पंचायत में एवं 18 जुलाई को मोहिउद्दीननगर उत्तर व दक्षिण, करीमनगर, रासपुर पतसिया पूरब और कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत में शिविर की तिथि निर्धारित की गई.बीएलओ,सुपरवाइजर, कार्यपालक सहायक, एवं एइआरओ को इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें