Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के चकसिकन्दर वार्ड एक महादलित बस्ती में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. नल-जल आपूर्ति योजना को बंद कर दिये जाने से सैकड़ों परिवार को पेयजल के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नल- जल आपूर्ति योजना शुरू होने के बाद बिना छत वाले जिस कुएं का गंदा पानी लोगों ने पीना छोड़ दिया था. उसी कुएं का पानी मजबूरी में पीना पड़ रहा है. भीषण गर्मी के कारण कुएं का पानी भी सूख जाने से पेयजल के दूर तक भटकना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार निजी जमीन में नल जल योजना की बोरिंग होने के कारण, बकाया नहीं दिये जाने की बात बता कर जलापूर्ति बंद कर दिया गया है. राजद कार्यकर्ता संतोष कुमार यादव के अनुसार पीएचडी के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई थी. जेई द्वारा जांच भी कराई गई है. बावजूद नल जल आपूर्ति योजना नहीं चलाये जाने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि प्रखंड के सोंगर, बाजितपुर करनैल, इन्द्रवाड़ा सहित अधिकांश पंचायतों का भी यही हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें