Samastipur : सिंघिया में 7426 हेक्टेयर में होगी धान की खेती

प्रखंड की सभी 14 पंचायतों में इस बार 7426 हेक्टेयर में धान एवं 127.7 हेक्टर में अन्य खरीफ फसलों की खेती की जायेगी.

By Ankur kumar | June 19, 2025 5:59 PM
feature

Samastipur : सिंघिया . प्रखंड की सभी 14 पंचायतों में इस बार 7426 हेक्टेयर में धान एवं 127.7 हेक्टर में अन्य खरीफ फसलों की खेती की जायेगी. इस बार मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी कर बताया है कि इस बार बिहार में समय पर मानसून आ गया है. इसलिए किसान समय पर खेती करने की तैयारी में लग गये हैं. उमड़-घुमड़ करते बादलों को देख किसान अपने खेतों में धान का बिचड़ा डालना शुरू कर दिये हैं. पिछले दो वर्षों से समय पर मॉनसून नहीं आने से प्रखंड क्षेत्र में धान की खेती प्रभावित हो गयी थी. पिछली बार धान की खेती की गयी थी. पानी के अभाव में अधिकतर खेत परती रह गया था. फिर भी फसल की अच्छी पैदावार को देख कृषि विभाग ने इस बार अपना लक्ष्य बढ़ा दिया है. लक्ष्य के अनुरूप किसानों ने अपने खेतों में बिचड़ा भी डालना शुरू कर दिया है. मॉनसून की वर्षा होते ही धान की रोपनी शुरू होगी. मौसम विभाग के तरफ से जारी निर्देश को देख कृषि विभाग ने भी अपनी तैयारी पहले ही कर ली है. किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए पंचायतों में जानकारी दी जा रही है. किसान बदलते मौसम एवं जलवायु को देखते हुए अपने फसलों को इस बार भी कई ऐसी धान की प्रजातियों को अपने खेत में लगाने का प्लान बनाया है. इससे समय पर पैदावार हो एवं अगली फसल के लिए खेत तैयार हो सके. फिलहाल कृषि विभाग किसानों को धान की पैदावार को बढ़ाने एवं उसे पूरी तरह से स्वस्थ पैदा करने का सलाह दे रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version