Panchayat Samiti member”s husband shot in Samastipur: रोसड़ा : रोसड़ा पुलिस के शिथिल रवैया को देखते ही अपराधियों के मंसूबे फिर से फलने फूलने लगा है.एक बार फिर गोविंदपुर गांव के पंसस पति सुरेश प्रसाद सिंह पर अपराधियों ने शुक्रवार को फायरिंग कर दी.बटहा गांव से रोसड़ा की ओर मोटरसाइकिल से अकेले आ रहे पंसस पति पर गोविंदपुर गांव के पंकज सिंह के घर के निकट विपरीत दिशा से तीन की संख्या में आ रहे अपराधियों ने उन पर अचानक फायरिंग कर दी.संयोगवश उन्हें गोली नहीं लगी.दहशत में आए पंसस पति ने अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से आगे बढ़ाया.परंतु बाइक सवार अपराधी ने उनका पीछा कर गोली चलाने का प्रयास करने लगे.पंसस पति ने अपनी मोटरसाइकिल को सड़क पर ही छोड़ एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई.वहीं से उन्होंने पुलिस को सूचना दी.सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंच चुकी थी.बाइक सवार तीनों अपराधी भाग चुके थे.घटनास्थल से पुलिस ने एक पिलेट बरामद की है.
संबंधित खबर
और खबरें