Panchayat Samiti member”s husband shot in Samastipur: गोविंदपुर गांव में पंसस पति पर फिर से चली गोली, घर में घुसकर बचाई जान

रोसड़ा पुलिस के शिथिल रवैया को देखते ही अपराधियों के मंसूबे फिर से फलने फूलने लगा है.

By PREM KUMAR | April 18, 2025 10:13 PM
an image

Panchayat Samiti member”s husband shot in Samastipur: रोसड़ा : रोसड़ा पुलिस के शिथिल रवैया को देखते ही अपराधियों के मंसूबे फिर से फलने फूलने लगा है.एक बार फिर गोविंदपुर गांव के पंसस पति सुरेश प्रसाद सिंह पर अपराधियों ने शुक्रवार को फायरिंग कर दी.बटहा गांव से रोसड़ा की ओर मोटरसाइकिल से अकेले आ रहे पंसस पति पर गोविंदपुर गांव के पंकज सिंह के घर के निकट विपरीत दिशा से तीन की संख्या में आ रहे अपराधियों ने उन पर अचानक फायरिंग कर दी.संयोगवश उन्हें गोली नहीं लगी.दहशत में आए पंसस पति ने अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से आगे बढ़ाया.परंतु बाइक सवार अपराधी ने उनका पीछा कर गोली चलाने का प्रयास करने लगे.पंसस पति ने अपनी मोटरसाइकिल को सड़क पर ही छोड़ एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई.वहीं से उन्होंने पुलिस को सूचना दी.सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंच चुकी थी.बाइक सवार तीनों अपराधी भाग चुके थे.घटनास्थल से पुलिस ने एक पिलेट बरामद की है.

– सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक पिलेट किया बरामद

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version