Samastipur News:पुण्यतिथि पर याद किये गये पंडित नेहरु

प्रखंड कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया

By ABHAY KUMAR | May 27, 2025 6:22 PM
feature

Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. कांग्रेस महिला कमेटी की प्रखंड अध्यक्ष उषा देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के सर्वोच्च नेता के रूप में उभरे पंडित नेहरू ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में सत्तासीन होकर देश के विकास की नींव रखी. वे आधुनिक भारत के वास्तुकार के रूप में हमेशा याद किये जाते रहेंगे. उन्होंने समाजवाद, धर्मनिरपेक्ष जनतंत्र और अनुशासित समाज के प्रति निष्ठावान रहकर जनता की सेवा की. बच्चों के प्रति उनका स्नेह इतना गहरा था कि लोग उन्हें चाचा नेहरू के रूप में आज भी याद कर प्रेरणा लेते हैं. कार्यकर्ताओं ने उनकी देश सेवा की भावना को नमन किया. मौके पर कांग्रेस ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, नथुनी महतो, महेंद्र दास, मो. इमरान, आदित्य राज, आदर्श राज, लूटन महतो, रामानंद सिंह, रामलाल दास, गुलशन कुमार, संजय कुमार ठाकुर, गायत्री देवी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version