Samastipur News:समस्तीपुर : सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी होने के बाद, छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों से प्रतिक्रियाएं मांगी हैं. यह प्रतिक्रिया प्रक्रिया भविष्य में परीक्षा और मूल्यांकन प्रक्रिया को बेहतर बनाने में मदद करेगी. वहीं बच्चों के रिपोर्ट कार्ड में अब मां-बाप का फीडबैक भी शामिल होगा. बच्चों के संपूर्ण विकास की जिम्मेदारी साझा तौर पर शिक्षक और अभिभावक निभायेंगे. सिर्फ यह कहने से काम नहीं चलेगा कि बच्चा पढ़ने में अच्छा या खराब है. इसके लिए सबूत भी रखने होंगे. ओवरऑल बच्चे में पूरी समझ पैदा करने और उसे परफेक्ट बनाने की जिम्मेदारी होगी, ताकि आगे की कक्षाओं में वह बेहतर प्रदर्शन कर सकें. शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक मो. आरिफ ने बताया कि नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत अब मूल्यांकन के नए पैटर्न को इस सत्र से लागू किया जाना है. इसके लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण और उनके लिए गाइड बुक्स तैयार की गई है. बताया गया कि उन्हें कैसे सिलेबस तैयार करना है और उसके अनुसार बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए कैसे काम करना है. समग्र प्रगति कार्ड (होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड) तैयार करना है.
संबंधित खबर
और खबरें