Samastipur News:खानपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में 1 जुलाई को एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी. जिसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें आरोपी खानपुर थाना के चौकीदार है. हैरानी की बात यह है कि घटना को 17 दिन बीत चुके हैं, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं पीड़िता 2 जुलाई को न्याय की आस लेकर अपने परिजनों के साथ खानपुर थाना पहुंची. थानाध्यक्ष मनोज सिंह को पूरी घटना की जानकारी दी. उसने लिखित में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. थानाध्यक्ष ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन तो दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि जब कानून की रक्षा करने वाले ही कानून तोड़ने लगे तो आम जनता का भरोसा टूटना स्वाभाविक है. स्थानीय लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या पुलिस अपने ही महकमे के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है. इस पूरे मामले ने खानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें